29 May Krishi Vigyan Kendra changed the picture of rural women
कृषि विज्ञान केन्द्र ने बदली ग्रामीण महिलाओं की तस्वीर Many schemes are being run by the government for women empowerment, which is possible through various training and self-employment generation programs so that rural women can become financially self-reliant by setting up their own business at the household level. महिलाओं की प्रतिभा उनके सशक्तिकरण के बिना अघुरी है। विकासशील देशों में गरीबी को दूर करने के लिए महिला सशक्तिकरण का समाज की प्रगति में अहम योगदान है, जो कि किसी भी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जा रही जो विभिन्न प्रशिक्षण और स्व-रोजगार सृजन क्रार्यक्रमों के माध्यम से संभव है जिससे ग्रामिण महिलाएं...