Intensive Horticulture - Today's requirement for growing population

भारत मे फलो के उत्पादन के लिये विभिन्न प्रकार की जलवायु उपलब्ध है, लेकिन प्रति व्यक्ति फलो की उपलब्धता एवं उपयोग अन्य विकसित देशो की तुलना मे काफी कम है। हमारे यहां प्रति व्यक्ति फलो की उपलब्धता केवल 85 ग्राम है।

कृषि मे बागवानी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे किसान अपनी भूमि से अधिक से अधिक आय प्राप्त कर सकते है। प्रति व्यक्ति फलो की उपलब्धता को बढ़ाने के लिये क्षेत्रफल को बढ़ाना अत्यंत मुश्किल कार्य है।

हम उत्पादन को कुछ विशेष प्रबंधन अपनाकर आसानी से बढ़ा सकते है। इसके लिये अधिक उपज देने वाली किस्मो का चयन, सही समय पर कटाई-छंटाई, वृद्धि नियामको का प्रयोग, रोग कीट प्रबंधन एवं सघन बागवानी अपनाना प्रमुख है।

सघन बागवानी से तात्पर्य है कि एक निश्चित क्षेत्रफल मे आधुनिक प्रबंधन के सामंजस्य से आधिक से अधिक पौधो का समावेश करते हुए प्रति इकाई क्षेत्रफल से गुणवत्तायुक्त अधिक उत्पादन प्राप्त करना

सघन बागवानी का प्रचलन सबसे पहले सेब मे किया गया था जिसमे एक हेक्टेयर क्षेत्रफल मे काॅट-छाॅट एवं प्रबंधन की आधुनिक विधियो को अपनाकर अधिक से अधिक पौधो का समावेश करते हुये उत्पादन कई गुना अधिक प्राप्त किया गया था।

वर्तमान मे भारत मे इस पद्धति का उपयोग प्रायः सेब, केला, पपीता, अनार, नीबू वर्गीय फल, अमरूद, लीची, आम, नाशपाती, अनानाश आदि मे किया जा रहा है।

सघन बागवानी से फलो के उत्पादन मे 5-10 गुना तक वृद्धि की जा सकती है, जिसमे अपने देश की कुपोषण को दूर करने, प्रति व्यक्ति फलो की उपलब्धता बढ़ाने एवं किसानो को आत्मनिर्भर बनाने मे यह तकनीक कारगार साबित हो सकती है।

सघन बागवानी मे ध्यान देने योग्य बातेः-

  • बौने किस्मो के वृक्षो/ मूलवृंत या साकुरडाली का चयन करना चाहिये।
  • जल्दी फलन एवं अधिक उपज देने वाली किस्मो का चयन करना चाहिये।
  • पौधो मे बौनापन लाने के लिये पादप वृद्धि नियामको का प्रयोग करना चाहिये।
  • सही समय पर वृक्षो की कटाई-छंटाई करते रहना चाहिये।
  • भूमि की प्रकृति एवं जलवायु के अनुसार फलवृक्ष एवं प्रजातियो का चुनाव करना चाहिये।
  • तकनीकी ज्ञान की जानकारी आवश्यक है। इसके लिये विषय वस्तु विशेषज्ञ या वैज्ञानिको से परामर्श लेना चाहिये।
  • बाग की संस्थापना उचित पद्धति द्वारा करनी चाहिये।

सघन बागवानी हेतू मूलवंतो का चुनावः-

सघन बागवानी को सफल बनाने के लिये बौने मूलवृंतो का चुनाव करना चाहिये, इनसे फसल जल्दी तैयार हो जाती है। उदाहरण के लिये सेब की खेती मे एम-9, एम-26, एम-27, आम के लिये वेलाईकोलंबन, ओल्यूर, निलेश्वर ड्वार्फ, नीबू मे लाइ्रग ड्रेगन, किन्नो के लिये सिटरेंज, नाशपाती के लिये क्ंिवस, अमरूद मे अलाहाबाद सफेदा किस्म के लिये पूसा श्री (अनुप्लोइड-82) एवं सिडियम फा्रइड्रिचेस्थेलिएनम मूलवृंत उपयुक्त पाये गये है।

सघन बागवानी के लाभः-

सघन बागवानी से निम्न लाभ प्राप्त होते है जो इस प्रकार है-

  • भूमि एवं संसाधनो का समुचित उपयोग होता है।
  • प्रकाश का समुचित उपयोग होता है जिससे प्रकाश संश्लेषण अधिक होता है।
  • परंपरागत विधियो की अपेक्षा सघन बागवानी मे व्यावसायिक फलन जल्दी आता है सामान्यतः परंपरागत विधियो मे व्यावसायिक फलन लगभग 10-12 वर्षो मे आता है जबकि सघन बागवानी मे 4-5 वर्षो मे आ जाता है।
  • फलो की गुणवता मे वृद्धि होती है।
  • अधिक पौधो का समावेश होने के कारण उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ती है।
  • बौने पौधे होने के कारण कॅटाई-छॅटाई, फलो की तुड़ाई, पौध संरक्षण उपाय अपनाने मे आसानी होती है।

सघन बागवानी के कुछ उदाहरण नीचे सारणी के माध्यम से दिये जा रहे है जिन्हे किसान आसानी से अपना सकते है-  

फलदार वृक्ष

परंपरागत दूरी

(मी.)

वृक्ष सघनता/

 हेक्टे.

सघन बागवानी 

की दूरी (मी.)

वृक्ष सघनता / हेक्टे.

सघन बागवानी के लिये उपयुक्त किस्मे
केला 2 x 2 2500 1.2 x 1.2 6944 ड्वार्फ केवेन्डिश, बसराई बौना
1.5 x1.5 4444
अमरूद 8 x 8 227 2 x 2 2500 लखनउ-49, अलाहाबाद सफेदा, हरिझा, अर्का मृदुला
6 x 6 277 3 x 3 1111
आम 10 x 10 100 5 x 5 400 आम्रपाली, पूसा अरूनिमा, दशहरी
2.5 x 2.5 1600
सेब 7 x 7 204625 2 x 1 5000 रेड चीफ, रेड स्पर, आरेगन स्पर, गोल्ड स्पर, सिल्वर स्पर, स्टार क्रिमसन स्पर
4 x 4
नीबू 6 x 6 277 3 x 1.5 2222 कागजी नीबू
किन्नो 6 x 6 277 1.8 x 1.8 3086 सिटरेंज मूलवृंत
6 x 6 277 2.4 x 2.4 1736
अनार 4 x 4 625 1.5 x 1.5 4444 गणेश
पपीता 1.8 x 1.8 3086 1.25 x 1.25 6400 पूसा नन्हा, पूसा ड्वार्फ, सी. ओ.-1,
अनानाश 0.25 x 0.60 x 0.90 74074 0.20 x 0.45 x 0.75 148148 क्वीन, क्यू
लीची 10 x 10 100 5 x 5 400 चाइना, मुजफ्फरपुर
चीकू 8 x 8 227 4 x 4 625 पी.के.एम.-1, पी.के.एम.-2


निष्कर्षः
-

सघन बागवानी को और अधिक सफल बनाने के लिये टपक सिंचाई विधि का उपयोग करते हुये एवं फर्टीगेशन के द्वारा पोषक तत्वो का शत प्रतिशत उपयोग करते हुये उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है।

हमारे देश मे सघन बागवानी के विकास की अपार संभावनाये है जिसे आम किसान अपने खेतो मे अपनाकर अपने रहन-सहन के स्तर को ऊंचा कर सकते है। फिर भी इस दिशा मे और अधिक अनुसंधान एवं तकनीकी ज्ञान विस्तार की आवश्यकता है जिसमे सघन बागवानी के लिये उपयुक्त बौनी एवं जल्दी व अधिक उपज देने वाली किस्मो का विकास अहम है।


Authors

सीताराम देवांगन और घनश्याम दास साहू

उघानिकी विभाग, इंदिरा गांधी कृषि महाविघालय रायपुर (छ.ग.).492012

सवांदी लेखक का र्इमेल: This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.

 

New articles