Improved Varieties of Grapes

Improved Varieties of Grapes

अंगूर की उन्‍नत प्रजातियॉं  

किस्‍म

विकसित उपज विशेषताऐं

पूसा सीडलेस

Pusa Seedless

भा.कृ अनुं.सं. 8-10 किग्रा प्रति पौधा (हेड पद्धति पर)  ओजस्‍वी जिसे 8 से 12 गांठ पर कटाई की जाती है। फल पकने का समय जून का तीसरा सप्‍ताह। गुच्‍छे मध्‍यम (500-750 ग्रा) लम्‍बे बेनाकर एवं बीजरहित । दाने अण्‍डाकार तथा हरा पीलापन लिए हुए। फल खाने तथा किसमिस बनाने के लिए अति उपयुक्‍त (22 से 24 डिग्री ब्रिक्‍स)। 1979 में मे उत्‍तर व मध्‍य भारत के लिए अनुमोदित किस्‍म।

पूसा नवरंग

Pusa Navrang

भा.कृ अनुं.सं. 10-12 किग्रा प्रति पौधा (हेड पद्धति पर)  जल्‍द पकने वाली (जून का प्रथम सप्‍ताह) निचलीह गांठों पर फलने वाली (4 से 6 गांठ) टेनट्यूरियर किस्‍म तथा एन्‍टीआक्‍सीडेन्‍ट पदार्थो से परिपूर्ण । मध्‍यम आकार के ठीले गुच्‍छे, दानों का आकार मध्‍यम। रंगीन पेय पदार्थ एवं मदिरा बनाने हेतु उपयुक्‍त एनथ्रेक्‍नाज रोग के प्रति अवरोधी। 1996 में मे उत्‍तर व मध्‍य भारत के लिए अनुमोदित किस्‍म।

पूसा उर्वसी

Pusa Urvasi

भा.कृ अनुं.सं. 10-12 किग्रा प्रति पौधा (हेड पद्धति पर)  जल्‍द पकने वाली (जून का प्रथम सप्‍ताह) निचलीह गांठों पर फलने वाली (4 से 6 गांठ)  मध्‍यम आकार के ठीले गुच्‍छे,दाने बीज रहित तथा पीलापन लिए हुऐ हरे रंग के, मीठास 20 से 22 प्रतिशत, ताजा खाने व किसमिश बनाने हेतु उपयुक्‍त। 1996 में मे उत्‍तर व मध्‍य भारत के लिए अनुमोदित किस्‍म। 

ब्‍यूटी सीडलेस

Beauty seedless

भा.कृ अनुं.सं.   दाने मई के अन्‍त में पक जाते है। बेल मध्‍यम ओजस्‍वी, गुच्‍छे मध्‍यम से बडे आकार के, बडे कंधे व गठीले। दाने निलिमा लिए काले रंग के बेलनाकार व मध्‍यम साईज। 1972 में अनुमोदि हुई थी। 

Related Posts

………………………………………

Related Posts

rjwhiteclubs@gmail.com
rjwhiteclubs@gmail.com