किसान रथ मोबाइल ऐप

किसान रथ मोबाइल ऐप

Kisan Rath Mobile App 

कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में तीन मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है।इसके साथ ही इस लॉकडाउन में किसानों को फसल और सब्जी बेचने में काफी परेशानी हो रही है। वहीं किसानों की इस परेशानी को देखते हुए। 

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 17 अप्रैल 2020  को कृषि भवन में ‘किसान रथ’ मोबाइल एप लॉन्च किया। इसकी टैग लाइन है “किसान का अपना वाहन “। लॉकडाउन जैसी स्थिति में किसानों को फसल और सब्जी बेचने में काफी परेशानी हो रही है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों की इस परेशानी को देखते हुए यह ऐप लॉन्च किया है.

किसान रथ मोबाइल ऐप का उद्देश्यरू इस समय पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है जिसकी वजह से किसान अपनी फसलों और सब्जी बेचने में काफी परेशानी हो रही है और उन्हें काफी नुकसान हो रहा है तथा उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि उत्पादों के परिवहन में सुगमता लाने के उद्देश्य से किसान रथ मोबाइल ऐप लांच किया है. किसान रथ ऐप के जरिए किसान और व्यापारी आसानी से फसलों की खरीद और बिक्री कर सकते हैं.

किसान रथ एप का फायदा क्या है?  केंद्र सरकार ने किसान रथ को लॉकडाउन की स्थिति में सब्जियों और फसलों की खरीद-बिक्री के लिए लॉन्च किया है, ताकि किसान आसानी से अपने सामान को बेच सकें और व्यापारी खरीद सकें. यह ऐप देशभर के किसानों को और व्यापारियों को कृषि उत्पाद को बाजार तक पहुंचाने में मदद करेगा.

  • इस मोबाइल एप का लाभ देशभर के सभी किसान भाई और व्यापारी उठा सकते है।
  • यदि आप व्यापारी है तो आपको कंपनी का नाम, अपना नाम और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इस (किसान रथ मोबाइल ऐप) के जरिये फसलों कि खरीदी और बिक्री दोनों में आसानी होगी।
  • इस एप से किसानो और व्यापारियों को परिवहन वाहनों जैसे ट्रक या अन्य सामान ढोने वाले वाहन के बारे में जानकारी मिलेगी।
  • इस मोबाइल एप के माध्यम से ट्रांसपोर्ट्स भी सामान की ढुलाई के लिए अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
  • कारोबारियों को अपने क्षेत्र में बिक्री के लिए उपलब्ध कृषि उपज का पता चल जायेगा और वे विभिन्न किसानो के द्वारा भेजे जा सकने वाले कृषि वस्तुओं को जुटाकर उसे खेत से उठाने के लिए ट्रक की व्यवस्था कर सकते है।
  • किसान रथ एप पर किसान अपनी फसल का पूरा ब्यौरा भी आसानी से देख सकता है उसके बाद परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली नेटवर्क कंपनी किसानों को उस माल को पहुंचाने के लिए ट्रक और किराये का ब्यौरा भी उपलब्ध करायेगी।
  • इस एप पर आप कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से खेती की अन्य जरूरतों के लिए मशीनरी भी बुक कर सकते है।
  • इस एप पर पांच लाख ट्रक और 20 हजार ट्रेक्टर को जोड़ा जा चुका हैं। इससे देश के किसानों के साथ-साथ ट्रांसपोर्टरों को भी काम मिलेगा, इससे दोनों को काफी फायदा होगा।                                

गूगल प्ले-स्टोर से किसान रथ मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें?

  1. इस ऐप के इस्तेमाल के लिए एंड्रायड स्मार्टफोन होना चाहिए।                           
  2. गूगल प्ले स्टोर से सबसे पहले किसान रथ ऐप को डाउनलोड करें।
  3. इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर जैसी जानकारियों को भरकर पीएम किसान ऐप के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  4. आप अगर व्यापारी हैं तो कंपनी का नाम, अपना नाम, मोबाइल नंबर के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  5.  5.रजिस्ट्रेशन के बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिये ।चच पर लॉग इन कर सकेंगे।                
  6.  6.सरकार ने यह ऐप अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा गुजराती, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी लांच किया है।

नेशनल इन्फॉर्मेंशन सेंटर (छप्ब्) ने इस एप्लीकेशन को डेवलप किया है। इसका उद्देश्य किसानों और व्यापारियों की मदद करना है जो कृषि उत्पादों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए वाहनों की तलाश में हैं। इसकी मदद से किसान फसल को मंडियों, वेयर हाउस या फिर कलेक्शन सेंटर तक ले जाने के लिए वाहन बुक कर सकते हैं।


Authors

द्रोपती सारण  एवं राजेन्द्र जांगिड़

विधावाचस्पति, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (बीकानेर)

Email: rajendra94jangid@gmail.com

 

rjwhiteclubs@gmail.com
rjwhiteclubs@gmail.com