Improved Varieties of Okra

Improved Varieties of Okra

भिण्‍डी की उन्‍नत किस्‍में 

Varieties Developed By Average yield   (q/ha) Characters

 काशी सातधारी (आई. आई. वी. आर. – १०)

Kashi Saatdhari

 IIVR Varansi  130-140

यह प्रभेद विषाणु जनित व्याधि (पित्त शीरा मोजैक एवं प्रारम्भिक पर्ण कुंचन) से मुक्त  है। पुष्पन की क्रिया बुवाई से ४०-४२ दिनों पश्चात् प्रारम्भ हो जाती है, जबकि इस प्रभेद से कुल १३०-१४० कुन्तल प्रति हेक्टेयर तक उपज प्राप्त की जा सकती है।

काशी क्रांति

Kashi Kranti

 IIVR Varnasi  125-140

यह प्रभेद विषाणु जनित व्याधि (पित्त शीरा मोजैक एवं प्रारम्भिक पर्ण कुंचन) के प्रति प्रतिरोधी है। पुष्पन की क्रिया बुवाई से ४५-४६ दिनों पश्चात् प्रारम्भ हो जाती है, जबकि इस प्रभेद कुल उपज क्षमता १२५-१४० कुन्तल प्रति हेक्टेयर तक मापी गयी है।

 काशी विभूति (वी. आर. ओ. – ५)

Kashi Vibhuti

  IIVR Varnasi  120-150

यह प्रभेद विषाणु जनित व्याधि (पित्त शीरा मोजैक एवं इनेसन) से मुक्त है। पुष्पन की क्रिया बुवाई से ३८-४० दिनों पश्चात् प्रारम्भ हो जाती है, जबकि इस प्रभेद से कुल १२०-१५० कुन्तल प्रति हेक्टेयर तक उपज प्राप्त की गयी है।

सलैक्‍सन-2

Selection-2

NBPGR New Delhi YVMV toleranct. Suitable for summar and kharif both. Fruits green long, 5 edged and tender.

प्रभनी क्रांति

Parbhani Kranti

 Parbhani  80-100

यह प्रभेद भी विषाणु जनित व्याधि (पित्त शीरा मोजैक) के प्रति सहनशील पायी गयी है। इसकी फली भी गहरे हरे रंग की लगभग १५ सेन्टीमीटर लम्बी होती है, जबकि  कुल उपज क्षमता ८०-१०० कुन्तल प्रति हेक्टेयर तक आंकी गयी है।

संकर को-3

Hybrid-Co-3

कोयम्‍बटूर 160-180 Moderate resistance to YVMV. Crop duration is 100-110 days. First flowering in 40 days and first picking in 45 days after sowing.

 काशी प्रगति (वी. आर. ओ. – ६)

Kashi Pargati

 IIVR Varansi  135-180

यह प्रभेद विषाणु जनित व्याधि (पित्त शीरा मोजैक एवं प्रारम्भिक पर्ण कुंचन) के प्रति अवरोधी है। पुष्पन की क्रिया बुवाई से ३८-४० दिनों पश्चात् प्रारम्भ हो जाती है, जबकि इस प्रभेद से कुल १३५-१८० कुन्तल प्रति हेक्टेयर तक उपज प्राप्त की गयी है।

अरका अनामिका

Arka Anamika

IIHR Banglore

पूसा मखमली

Pusa Makhmali

 IARI Pusa  80-100

यह प्रभेद विषाणु जनित व्याधि (पित्त शीरा मोजैक) के प्रति अतिसंवेदनशील होती है। इसकी फली हल्के हरे रंग की 12-15 सेन्टीमीटर लम्बी होती है, जबकि कुल उपज क्षमता ८०-१०० कुन्तल प्रति हेक्टेयर तक आंकी गयी है।

पंजाब-7

Punjab-7

PAU Ludhiana

पूसा सावनी

Pusa Sawani

IARI, New Delhi १२५-१५० यह प्रभेद विषाणु जनित व्याधि (पित्त शीरा मोजैक) के प्रति सहनशील पायी गयी है। इसकी फली गहरे हरे रंग की लगभग १५ सेन्टीमीटर लम्बी होती है, जबकि  कुल उपज क्षमता १२५-१५० कुन्तल प्रति हेक्टेयर तक आंकी गयी है।

संकर नं-1

Hyb.no-1

Sungro Seeds Resistant to YVMV. First picking in 48-50 days after sowing, Av length of fruit 10-12 cm

संकर न-2

Hyb.no-2

Sungro Seeds Resistant to YVMV. First picking in 48-50 days after sowing, Fruit green with av length of 12-14 cm

प्रभावा

Parbhawa (NBH 225)

Nuziveedu Seeds 120-140  Resistant to YVMV. First picking in 50-55 days after sowing. crop duration 110-120 days. Fruits green, uniform

जे के हरित

J K Harita

JK Seeds Low fibrous, Green furuits 

पूसा ए -4

Pusa A-4

IARI 140 पीत सिरा, मोजैक विषाणु प्रतिरोधी, एफिड एवं जैसिड के प्रति सहनशील, फल गहरा हरा, 12-15 सें.मी. लम्‍बा, पहल तुडाई 45 दिनों में। 1995 मे दिल्‍ली व पूरे भारत के लिए अनुमोदित।

Related Posts

भिंडी: खेती, वैश्विक निर्यात और कटाई-उपरांत प्रबंधन...
Okra: A comprehensive overview of cultivation, global export and post-harvest...
Read more
Improved production technique of Okra
भिण्डी की उन्नत उत्पादन तकनीक   भिण्डी को खरीफ, रबी और...
Read more
भिण्डी एवं मिर्च के प्रमुख रोगों का...
Integrated management of Major diseases of Okra and Chilli 1. भिण्डी में...
Read more
Picking of Okra fruits in okra fieldsPicking of Okra fruits in okra fields
वैज्ञानिक विधि से भिण्डी की खेती कैसे...
How to grow Okra in scientific method  भिण्डी एक महत्वपूर्ण फल वाली...
Read more
Cultivation of Okra (Bhindi)Cultivation of Okra (Bhindi)
भिण्डी की वैज्ञानिक खेती कैसे करें
How to: Scientific cultivation of Okra भिण्डी एक ग्राीष्मकालीन और वर्षाकालीन...
Read more
Structure of Okra flowerStructure of Okra flower
Hybrid seed production technique of Okra
भि‍ण्‍डी की फसल में  संकर बीज का उत्पादन करने की...
Read more
rjwhiteclubs@gmail.com
rjwhiteclubs@gmail.com