दुधारू पशुओं एवं दुग्ध दोहन का वैज्ञानिक प्रबंधन

दुधारू पशुओं एवं दुग्ध दोहन का वैज्ञानिक प्रबंधन

Scientific management of milch cattle and milk harness

भारत में डेयरी उद्योग तेजी से बढ़ रहा हैl अब इसका विस्तार सीमान्त किसानों के जीविकोपार्जन से आगे निकलकर व्यावसायिक रूप में हो रहा है l वर्तमान समय में भारत को दुग्ध उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ देश होने का गौरव प्राप्त है l विश्व के कुल दुग्ध उत्पादन में १८% हिस्सा हमारा देश उत्पादित कर रहा हैl

गाय एवं भैंस हमारे देश के मुख्य डेयरी पशुओं में आते हैंl दुग्ध उत्पादक किसानों द्वारा दोनों तरह के पशु पाले जाते हैं l किसानों के लिए अधिक दुग्ध उत्पादन के लिए अच्छी नस्ल के चयन के साथ ही उनका उचित प्रबंधन भी अत्यंत आवश्यक होता है l इसके लिए सर्वप्रथम दुग्ध स्त्रवण की प्रक्रिया को समझना आवश्यक है l

दुधारू पशुओं में दुग्घ स्त्रवण

गाय एवं भैसों का अयन (udder) चार अलग-अलग भागों में विभाजित होता है एवं चारों भाग एक दुसरे से बिलकुल अलग होते हैंl  अयन में दुग्ध उत्पादन कि इकाई इसमें पाई जाने वाली असंख्य कुपिकाएँ (एल्विओलस) होती हैl जिनके अंदर दुग्ध स्त्रवण करने वाली कोशिकाएं पाई जाती हैंl

इन कोशिकाओं के चारों ओर सूक्ष्म रक्त वाहिकाएं एवं मांसपेशियां होती हैंl प्रत्येक १ लीटर दूध बनाने के लिए लगभग ४०० लीटर रक्त इन कोशिकाओं में प्रवाहित होता हैl ये कोशिकाएं रक्त से आवश्यक तत्वों को लेकर दूध का निर्माण करती हैं. इनमें दूध स्त्रावित होने के बाद छोटी छोटी नलिकाओं से होता हुआ बड़ी नलिकाओं में चला जाता है और अंत में दूध ग्रंथि में एकत्रित हो जाता हैl

जब बछड़ा थन को चूसता है तब थन में उपस्थित तंत्रिकाओं द्वारा सन्देश मस्तिस्क में जाकर उसे सक्रीय कर देता हैl जिसके प्रभाव में ऑक्सीटोसिन नामक होर्मोन रक्त में निकलता है l इसके कारण कुपिकाओं के आसपास पायी जाने वाली मांसपेशियों में संकुचन होने लगता है और दूध थनों से बाहर निकलने लगता है

इस पूरी प्रक्रिया को दूध उतरना (लेट डाउन) कहा जाता है. ऑक्सीटोसिन का असर केवल ५ से ७ मिनट ही रहता है अतः इसी समय के अंदर ही सम्पूर्ण दूध दुह लेना चाहिये अन्यथा दुग्ध उत्पादन में कमी हो जाएगीl दूध दुहने से पूर्व पशु को पसवाना आवश्यक होता हैl यह कार्य बछड़े अथवा अन्य संवेदन जैसे थनों को हाथ में लेकर सहलाना, दुहने के पूर्व दाना देना इत्यादि से किया जा सकता हैl

दुग्ध दोहन की विधियाँ:

गायों एवं भैसों को हमेशा बाँयीं तरफ से दुहा जाता है. दूध कि प्रारंभिक एक दो धार को बाहर फेंक देना चाहिये अथवा उसे स्ट्रिप कप में लेकर थनैला रोग का परिक्षण करना चाहियेl ऐसा करने से प्रारंभिक दूध में मौजूद जीवाणु अलग हो जाते हैl दूध को हाँथ या मशीन कि सहायता से दुहा जा सकता हैl

हाथ से दूध दोहने कि विधि:

हाथ से दूध दुहते समय हाथों को सुखा रखना चाहिये क्योंकि गीले हांथों से दूध दुहने से थन कि त्वचा फट जाती हैl हाथ से दूध दुहने कि दो विधियाँ हैं:

स्ट्रिपिंग (चुटकी विधि):

इसमें थन कि जड़ को अंगूठा और प्रथम ऊँगली के बीच पकड़ने के बाद उसे उसी स्थिति में नीचे कि तरफ खींचते हुए दूध कि धार निकालते हैं.दुहते समय दोनों हांथों में एक एक थन लेकर बारी-बारी से धार निकालते हैंl यह विधि छोटे थन वाले पशुओं के लिए उचित होती हैl

पूर्ण हस्त विधि (फुल हैण्ड):

इस विधि में थन को मुट्ठी में पकड़कर थन कि जड़ को अंगूठे और प्रथम ऊँगली से दबा दिया जाता हैl इसके बाद शेष उंगलियों तथा हथेलियों से थन के अग्र भाग को दबाकर दुहा जाता हैl इस क्रिया को तेजी से दुहराया जाता हैl बड़े थन वाली गाय एवं भैसों को इस विधि से दुहा जाता हैl यह विधि पशुओं के लिए अधिक आरामदायक होती हैl इस विधि से दुहने के बाद पशु को चुटकी विधि द्वारा दुहकर संपूर्ण दूध निकाला जाना चाहियेl

कुछ दूधिये अंगूठे को मोड़कर दूध दुहते हैं परन्तु ऐसा करने से थन को नुक्सान पहुँचता है एवं थनैला रोग होने कि सम्भावना भी बढ़ जाती है.

मशीन द्वारा दूध दुहना:

मिल्किंग मशीन द्वारा पशुओं का दूध अधिक तीव्रता से निकाला जा सकता है एवं इससे समय की काफी बचत होती हैl हस्त दोहन में दूध कि कुछ मात्रा थनों में रह जाती है जबकि मशीन मिल्किंग में पूर्ण दुग्ध दोहन संभव हैl

यह विधि पशु के लिए आरामदायक होती है क्योंकि इसमें पशुओं को बछड़े द्वारा चूसने जैसा प्राकृतिक अनुभव होता है एवं थनों को भी कोई नुकसान नहीं पहुँचता हैl जिससे दूध कि अधिक उत्पादन होता है एवं गुणवत्ता भी कायम रहती हैl जब किसान के पास २० से अधिक पशु हों तब मिल्किंग मशीन का उपयोग फायदेमंद होता हैl

मशीन मिल्किंग की प्रणाली बहुत सरल होती है एवं इसके द्वारा १.५ से २ लीटर दूध प्रति मिनट दुहा जा सकता हैl मिल्किंग मशीन निर्वात (वैक्यूम) के सिद्धांत पर कार्य करती है.

मिल्किंग मशीन के भाग:

मिल्किंग मशीन के भाग

क्लस्टर (गुच्छा):

यह मिल्किंग मशीन का वह भाग होता है जिसे थनों में लगाकर दूध निकाला जाता हैl इसमें चार टीट कप (चुचक पात्र) एक क्ला (पंजा) से छोटे-छोटे पाइप (शोर्ट मिल्क ट्यूब)द्वारा जुड़े होते हैं. टीट कप बेलनाकार होता है व स्टेनलेस स्टील का बना होता है जिसके अंदर रबर की बनी हुयी अस्तर लगी होती हैl

क्ला (पंजा) पारदर्शी मजबूत प्लास्टिक का बना होता है जहाँ चारों टीट कप से दूध एकत्रित होता हैl क्ला (पंजा) से एक लंबी प्लास्टिक पाइप के द्वारा दूध डिब्बे में जाता हैl

निर्वात (वेक्यूम) तंत्र:

मशीन के इस हिस्से में वेक्यूम पम्प, पल्सेटर, वेक्यूम नियंत्रक, वेक्यूम मापयंत्र एवं वेक्यूम पाइप लाइन सम्मिलित होते हैंl वेक्यूम पम्प द्वारा निर्वात बनाया जाता है. सामान्यतः २५० से ३०० मि.मी. मर्करी दबाव गाय एवं भैस को दुहने के लिए आवश्यक होता हैl

पल्सेटर द्वारा टीट कप और अस्तर के बीच बारी-बारी से निर्वात और वायुमंडलीय दाब पैदा किया जाता है जिससे थनों कि मालिश होती है और दूध थनों से बाहर आता हैl

दुग्ध उत्पादन को प्रभावित करने वाले कारक:

१. पशु की जाति एवं प्रजाति:

देशी गायों की तुलना में भैसों का दुग्ध उत्पादन अधिक होता है l संकर नस्ल की गायें भी अधिक दूध देती हैं l भारत में गायों की ३७ प्रजातियाँ पायी जाती हैं इनमे से साहिवाल,गीर, लाल सिन्धी प्रजाति उच्च दुग्ध उत्पादन के लिए जानी जाती हैं l इसी प्रकार भैसों की भारत में १३ प्रजातियाँ पाई जाती हैं उनमें से मुर्रा, नीली रावी, सुरती, जाफराबादी अच्छा दुग्ध उत्पादन करती हैं l

२. दोहन अन्तराल:

पशुओं को दोहने में अधिक अन्तराल होने से दूध उत्पादन कम हो जाता है l आदर्श दोहन अन्तराल ८ घंटे का होता है इससे अधिक होने पर दुग्ध उत्पादन कम होते जाता है l

३. दोहन की सम्पूर्णता:

सम्पूर्ण दूध नहीं निकालने से दूध का उत्पादन कम हो जाता है l

४. दोहन आवृत्ति:

दिन में तीन बार दुहने पर दुग्ध उत्पादन दो बार दुहने से अधिक होता है l परन्तु चार बार दोहने से अधिक अंतर नहीं आता l यदि पशु अधिक दुग्ध क्षमता का है तो उसका दूध दिन में तीन बार निकलना चाहिए l

५. बीमारी व असामान्य अवस्था:

पशु के बीमार होने पर उसका दुग्ध उत्पादन कम हो जाता है l विशेष रूप से थनैला रोग दुग्ध उत्पादन को अधिक प्रभावित करता है l

६. दुग्ध चक्र की अवस्था:

ब्याने के तुरंत बाद दुग्ध उत्पादन कुछ दिनों तक बढता है एवं अधिकतम स्तर पर पहुँच जाता है l सामान्यतः ब्याने के १.५ से २ महीने के बाद पशु दुग्ध उप्तादन के शिखर (पीक यील्ड) में पहुँच जाता है इसके बाद धीरे धीरे दुग्ध उत्पादन कम होते जाता हैl गायों में कुल ३०० दिन तक दुग्धकाल चलता है l

७. मौसम एवं तापमान:

गर्मीं और अधिक तापमान दुग्ध उत्पादन को कम कर देते हैं l ठण्ड के मौसम में दुग्ध उत्पादन अधिक होता हैl

८. चारा एवं दाना:

पशु को उचित मात्रा में दाना एवं चारा देने से उसे संतुलित आहार मिलता है और उसका दुग्ध उत्पादन अधिक होता है l केवल भूसा देने से दुग्ध उत्पादन में कमी आती हैl दुधारू पशुओं को हरा चारा देने पर दुग्ध उत्पादन बढ़ता है l बरसीम, चरी, मक्का इत्यादि इसके लिए उपयुक्त होते हैंl दानें में दर्रा किया हुआ गेहूं या मक्का, चोकर एवं खली सही अनुपात में मिलाकर देने पर पशु अच्छा दुग्ध उत्पादन करते हैंl

९. पशु की आयु एवं ब्यांत:

प्रथम ब्यांत का पशु सामान्यतः कम दूध देता हैl जैसे जैसे ब्यांत बढ़ता है दुग्ध उत्पादन भी बढ़ते जाता हैl तीसरे एवं चौथे ब्यांत में पशु सबसे अधिक दूध देता है l

१०. दोहन की विधि एवं दोह्नालय का वातावरण:

मिल्किंग मशीन द्वारा दुग्ध उत्पादन हस्त दोहन की तुलना में अधिक होता है l दोहन के समय आस पास अधिक शोरगुल होने पर पशु उत्तेजित हो जाता है और दूध चढ़ा लेता है l इन कारणों से दूध उत्पादन कम हो जाता है l

दुग्ध दोहन के समय क्या ना करें?

१. थनों को गंदे पानी से न धोएं एवं भीगे थनों से दूध ना निकालेंl

२. दूध निकलने के लिए गंदे बर्तनों का प्रयोग ना करें ।

३. बीमार पशुओं से दूध ना निकालें।

४. गंदे स्थान पर दूध ना निकालें।

५. दुहाई के पूर्व हाथ की सफाई नही करना।

६. दुहाई के समय तम्बाकू बीड़ी का उपयोग ।

७. अस्वस्थ्य दूधियों से दूध ना निकलवाएँ ।

८. दूध को देर तक पशुशाला में ना रखे ।

स्वच्छ दुग्ध उत्पादन के लिए क्या करें:-

१. पशु का स्वास्थ एवं शरीर की सफाई का ध्यान दें :-

पशु स्वस्थ एंव बिमारी रहित होना चाहियेl उसके दुग्ध ग्रंथियों मे किसी प्रकार की सूजन या कडापन नही होना चाहिऐ तथा दूध का रंग सामान्य होना चाहिए। पशु को क्षय रोग नही होना चाहिए क्योंकि यह रोग के द्वारा मनुष्यो मे फैल सकता है।

पशु को दुहने से पहले अच्छे से साफ कर लेना चाहिए मुख्यतः पिछले एंव निचले भाग को साफ करना चाहिऐ तथा समय समय पर थन के चारो तरफ उपस्थित बाल को भी निकालते रहना चाहिए । यदि थन, पेट और पूँछ पर गोबर या गंदगी लगी हो तो उसको दुहने के पहले पानी  तथा लाल दवा के धोल के मिश्रण से धोकर कपडे  से पोंछ कर सुखा लेना चाहिए। दूध निकलने के १ घंटा पहले पशु को खुरेरा करना चाहिए ।

२. पशुशाला की नियमित सफाई करें :-

पशुशाला का फर्श एंव नाली पक्की होनी चाहिए । दुग्धशालाऊॅचे स्थान पर होना चाहिए तथा वहां पर हवा का प्रभाव खुले वातावरण एंव प्रकाश की व्यवस्था होना चाहिए । स्वच्छ साफ पानी से पशुशाला को धुला जाना चाहिए। दुहने के समय के 1-2 घंटे पहले-गोबर को साफ कर लेना चाहिए।

हर साप्ताह फिनाइलसे नालियों की धुलाई की जनि चाहिए ।गोबर को पशुशालासे दूर फेंका जाना चाहिए lयदि दुहने के समय चारा या दाना डाला जाता है तो उसके कण दूध में आ सकते हैं इसलिए दुहने के पहले ही पशु को चारा और दाना दे देना चाहिए l

३. दूधिये की साफ सफाई:-

दूधिये का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए तथा उसे कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए l उसे दूध दोहने से पहले हाथ साफ करना धोकर पोंछना चाहिए, उसकेनाखुन कटे हों, सिर में टोपी लगी हो ताकि बाल दूध में ना गिरें, एवंकपड़े साफ सुथरे होने चाहिएlदूधिये में कोई बुरी आदत जैसे बीडी एंव तम्बाखू सेवन, थूकना इत्यादि नहीं होनी चाहिए l

४. दूध दुहने वाले बर्तन की बनावट एंव सफाई:-

दुहनेवाला बर्तन चौड़े मुंह का (जैसे की बाल्टी) नही होना चाहिए और वह एक ही चादर एंव बिना जोड के बने होना चाहिएlइसके लिए बाजार में विशेष रूप से बने बर्तन उपलब्ध हैं l दुहने से पहले बर्तन को पहले सादे पानी से फिर गर्म पानी से डिटर्जेंट के साथ धोकर धुप में सुखा लेना चाहिए l यदि सोडा उपलब्ध न हो तो ब्लीचिग पाउडर के घोल से/क्लोरिन से धो सकते हैं।

५. दुहने के बाद दूध का निस्तारण:-

दूध को दुहने के बाद कपड़े या जाली से छानना अति आवश्यक होता हैं ताकि उसमें उपस्थित दिखाने वाली गंदगी को अलग किया जा सके l परन्तु यह भी ध्यान रहना चाहिए की जो दूधपहले दुषित हो गया हैं उसको छानकर स्वच्छ नही किया जा सकता हैं । दुहाई के तुरंत बाद दूध को दुग्धशाला से हटा देना चाहिये ताकिगंध और मक्खियाँ दूध में प्रवेश ना कर सकें । यदि दूध को दोहने के बाद लम्बे समय तक रखना है या बहुत दूर परिवहन करना है तब उसे पहले रेफ्रीजिरेटर में ठंडा कर लेना चाहिए l

६. मिल्किंग मशीन की सफाई:-

दूध निकालने के बाद मशीन में कुछ दूध चिपका रह जाता है जिसे अगर ठीक तरह साफ़ नहीं किया गया तो यह जीवाणुओं की वृद्धि में सहायक होता है l इसलिए प्रयोग के बाद मशीनके सभी भागों की ठीक तरह से सफाई करनी चाहिए l इसके लिए गर्म पानी और डिटर्जेंट का प्रयोग करना चाहिए l तत्पश्चात उसे ठीक से सुखा लेना चाहिए l


Authors

डॉ. दीपक उपाध्याय*, डॉ. मधु मिश्रा एवं पुष्पेन्द्र कोली

भा.कृ.अनु.प.- भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसन्धान संस्थान, झाँसी

इमेल: dpkvet@gmail.com

Related Posts

गर्मीयों में पशुओं का प्रबंधन
Management of animals in summer गर्मी के मौसम में पशुओं की...
Read more
Overarching strategies to mitigate summertime stress in...
मवेशियों में ग्रीष्मकालीन तनाव को कम करने के लिए व्यापक...
Read more
डेयरी जानवरों के प्रजनन स्वास्थ्य और प्रबंधन...
Role of nutrition in reproductive health and management of dairy...
Read more
बारिश के मौसम में आफरा से पशुओं...
Prevention and care of livestock from bloating during rainy season Bloating...
Read more
मवेशियों में खुरपका और मुँहपका रोगमवेशियों में खुरपका और मुँहपका रोग
मवेशियों में खुरपका और मुँहपका रोग का...
Overview of Foot and Mouth Disease in Cattle Foot-and-mouth disease (FMD)...
Read more
Management of Internal parasitic infestation in grazing...
चरने वाले पशुओं में आंतरिक परजीवी संक्रमण का प्रबंधन When grazing...
Read more
rjwhiteclubs@gmail.com
rjwhiteclubs@gmail.com