आम की कि‍स्‍में Tag

आम की प्रजातियॉं किस्‍म  विकास औसत उपज विशेषताऐं। मल्‍लिका Mallika  भा.कृ.अनु.सं. 18 से 20 कि.ग्रा. प्रति वृक्ष (दसवें वर्ष में)  यह किस्‍म 1971 में सम्‍पूर्ण भारत के लिए अनुमादित की गई। विश्‍व में पहली बार व्‍यवसायिक उत्‍पादन के लिए विमोचित संकर किस्‍म, नियमित फलन एवं मध्‍य औजस्‍वी, बडे फल (307 ग्राम) स्‍वादिष्‍ट (24 डिग्री ब्रिक्‍स) रेशारहित एवं सुगंधित। फल पकने का समय जुलाई का तीसरा सम्‍ताह, प्रसंस्‍करण व निर्यात हेतू उपयुक्‍त यह किस्‍म पूवौतर दक्षिण व तटीय भारत के लिए अति उत्‍तम है।  आम्रपाली Aamrpali  भा.कृ.अनु.सं. 15 से 20 कि.ग्रा. प्रति वृक्ष (दसवें वर्ष में)  यह किस्‍म 1979 में सम्‍पूर्ण भारत के लिए अनुमादित की गई। यह नियमित, बौनी तथा शीघ्र फलत में आने वाली संकर किस्‍म है। फल पकने का समय जुलाई का...