24 May सितम्बर के कृषि कार्य
Agricultural work to be carried out in the month of September धान फसल: धान का भंडारण करते समय आद्रता स्तर 10-12 प्रतिशत से कम होनी चाहिए। धान का भण्डारण कक्ष को तथा जूट के बोरों को विसंक्रमित करके ही भंडारण करे। धान भण्डारण के कीडों के नियंत्रण के लिए फोस्टोक्सीन दवा का प्रयोग करें। कीडों से बचाव के लिए स्टॉक को तरपोलिद से ढक दें। सब्जियॉं : गोभी की पूसा सुक्ति, पूसा पौषजा प्रजातियों की नर्सरी तैयार करें। बन्द गोभी की किस्म गोल्डन एकर, पूसा कैबेज हाईब्रिड 1 की नर्सरी तैयार करें। पालक की पूसा भारती किस्म की बुआई आरम्भ कर सकते हैं। बैंगन की पौध पर 3 ग्राम मैंकोजेब और 1 ग्राम कार्बेन्डाजिम को एक लिटर पानी में घोलकर...