01 Oct Improved Varieties of Lemon
नींबू की उन्नत प्रजातियॉं किस्म विकसित उपज विशेषताऐं कागजी कलॉं Kagji Kalan भा.कृ अनुं.सं. 7-10 किग्रा प्रति पौधा (दसवें साल में) ओजस्वी जिसे 8 से 12 गांठ पर कटाई की जाती है। फल पकने का समय जून का तीसरा सप्ताह। गुच्छे मध्यम (500-750 ग्रा) लम्बे बेनाकर एवं बीजरहित । दाने अण्डाकार तथा हरा पीलापन लिए हुए। फल खाने तथा किसमिस बनाने के लिए अति उपयुक्त (22 से 24 डिग्री ब्रिक्स)। 1979 में मे उत्तर व मध्य भारत के लिए अनुमोदित किस्म। ...