16 Aug फसलोंत्पादन में पोटाश का महत्व
Importance of Potash in crop production पोटेश्यिम स्वतन्त्र रूप से कार्य करने वाला पोषक तत्व है। पौधे में किसी भी यौगिक के संष्लेशण में यह प्रत्यक्ष क्रियाओं में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाग लेकर फसल उत्पादन तथा उत्पाद की गुणवत्ता को प्रभावित करता है। यही कारण है कि मिट्टी में पोटेषियम की कमी से फसल की उपज, उसकी गुणवत्ता तथा आय में गिरावत आती है। पोटेश्यिम का फसलउत्पादन मे कार्य :- पौधों की वृध्दि से संबंधित प्रक्रियाओं में पोटेश्यिम की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका होती है। पोटेश्यिम साठ से अधिक उत्प्रेरकों (एन्जाइम) की क्रियासीलता को बढाता है। प्रकाश संष्लेशण के उत्पाद को बीज, जड़, फल तथा कन्द के निर्माण के लिये उपलब्ध...