24 May अगस्त के कृषि कार्य
Agricultural work to be carried out in the month of August धान फसल: गैर बासमती धान की अधिक उपज वाली किस्मों में रोपाई के 25 से 30 दिन बाद 30 किलो नाइट्रोजन यानि 65 किलो यूरिया प्रति हैक्टेअर तथा बासमती किस्मों मे 15 किलोग्राम नाइट्रोजन (33 किग्रा यूरिया) प्रति हैक्टेयर की टापॅ ड्रेसिंग कर दें। इतनी ही मात्रा से दूसरी व अन्तिम टॉप ड्रेसिंग रोपाई के 50-55 दिन बादे करें ध्यान रखे की टॉप ड्रेसिंग करते समय खेत मे पानी 2-3 सेमी से अधिक ना हो। धान के तना छेदक कीट की रोकथाम के लिए, जब खेत में 4.5 सेंमी पानी हो, प्रति हैक्टेयर 20 किग्रा कार्बोफयूरान दवा का प्रयोग करें अथवा क्लोरोपायरीफास 20...