21 Feb Improved Varieties of Rose
गुलाब उगाने के लिए उन्नत किस्में Color रंग Varieties किस्म 1. संकर टी प्रजाति की किस्में: ये किस्में संकर परपेचुअलज व टी गुलाब के संकरण से विकसित की गई हैं। इनके फूल बडे आकार, सुन्दर रंगों और लम्बी शाखाओं या डण्डियों पर लगने वाले होते हैं। विभिन्न रंगो के अनुसार प्रमुख किस्में इस प्रकार हैं। Red लाल व सिंदूरी क्रिश्चन डायर, सुपरस्टार, हैप्पीनैस Yellow पीला गोल्डन जॉएंट, पीस, पूर्णिमा Pink गुलाबी कान्फीडैंस, फर्स्ट प्राईज, एफिलटावर White सफेद तुषर, जूनब्राईट, मैसेज Blue नीला अनुराग, पैराडाईज, ब्लूमून Mixed मिश्रित रंग केयरलैस लव, अमेरिकन हैरिटेज 2. फलोरीबन्डा प्रजाति की किस्में: ये किस्में संकर टी गुलाब व बौनी पोलिएंथा के संकरण से विकसित की गई हैं। इनके फूल बडे आकार वाले गुच्छों में लगते हैं। विभिन्न रंगो के अनुसार प्रमुख किस्में इस...