24 May दिसम्बर के कृषि कार्य
Agricultural work to be carried out in the month of December गेंहूॅ फसल: नवम्बर के प्रथम पखवाडे मे बोई गई गेंहू की फसल में सी.आर.आई. अवस्था में यानि बुआई के 20-25 दिन बाद की 5-6 सें.मी. लम्बी पौध की अवस्था में सिचांई करे। दूसरी सिचांई कल्ले निकलते समय (बुआई के 40-45 दिन बाद) करें। 25 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक सिंचित अवस्था में पछेती बुवाई के लिए एच.डी 3059, एच.डी 2985, एच.डी. 2643 , डी.बी.डबल्यू – 14,16,71,90 की बुवाई करें। उपरोक्त किस्मों की बीज दर 120 किग्रा/ हैक्टेयर रखें। सब्जियॉं : टमाटर के पौधो की रोपाई इस माह में भी की जा सकती है टमाटर की रोपाई से पहले पौध की जडों को पर्ण् कुंचन के प्रकोप से बचाव...