05 Oct खजूर के 10 प्रमुख कायिक विकार एवं उनका प्रबंधन
10 Major physiological disorders of palm and their management खजूर शुष्क और अर्द्ध शुष्क क्षेत्रों की बहुत महत्वपूर्ण बागवानी फसल है, जहाँ का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के ऊपर, पानी और जल की प्रकृति क्षारीय हो, वार्षिक वर्षा 200 मिमी. से कम हो और कोई अन्य व्यवसायिक फसल नहीं होती हो । अतः उन क्षेत्रों के लिए खजूर की फसल एक वरदान है, क्योंकि खजूर की खेती में लागत कम, उत्पादन अधिक और बाजार में मांग भी अधिक होती है। यह फसल इन क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था और सामाजिक जीवन में केंद्रीय भूमिका निभाती है। उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व एशिया के शुष्क क्षेत्रों में खजूर के फल एक प्रमुख खाध्य फल है। खजूर की...