29 Mar Watermelon (Citrulus lanatus Thunb.) farming an instrument to increase rural income
तरबूज की खेती ग्रामीण आय बढ़ाने का एक अच्छा साधन तरबूज़ ग्रीष्म ऋतु की फसल है । इसका फल बाहर से हरे रंग के होते हैं और अंदर से लाल होते है। ये पानी से भरपूर व मीठे होते हैं। इसे मतीरा और हदवाना भी कहा जाता है। तरबूज भारत मे बहुत लोकप्रिय फल है। बाजार मेें तरबूज की अच्छेे भाव आसानी से मिल जाते है अत: किसानो की आय बढाने मे तरबूज की खेती एक अच्छाा साधन हो सकता है। तरबूज की खेती के लिए भूमि : तरबूज की फसल के लिए बलुई दोमट जमीन बेहतर होती है। इसी वजह से नदियों के किनारे की दियारा जमीन इस के लिए सब से अच्छी मानी जाती...