30 Mar प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – संक्षिप्त विवरण
Prime Minister Crop Insurance Scheme - Brief Description प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भारत सरकार ने किसानों की हो रही फसल की बर्बादी की पूर्ति के लिए और फसल बर्बादी की वजह से किसानों के द्वारा हो रही आत्महत्या को रोकने के लिए लागू किया गया। सन 1965 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश को ‘‘जय जवान जय किसान‘‘ नारा दिया था परन्तू इतना समय बीत जाने के बावजूद आज भी किसानो की हालत बहुत अच्छी नही है। इसका एक प्रमुख कारण खेती मे मौसम संबधित जोखिम तथा खेती का अनिश्चितताओं से भरा होना है। कभी सूखा , कभी बाढ तो कभी बीमारी या टिड्डी प्रकोप जैसी...