01 Dec पशुओं का पालन पोषण एवं प्रबंधन
Nurturing and management of livestock पशुपालन ग्रामीण जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। समृद्ध डेयरी व्यवसाय के कारण देश, दुग्ध उत्पादन मे अग्रणी बना हुआ है। पशुओं के पालन पोषण एवं प्रबंधन के लिए तीन बातों पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है। सही जनन, सही खानपान और रोगों से बचाव 1. सही जनन: सही जनन के लिए निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना आवश्यक है। अच्छी नस्ल का चुनाव : पशुपालन के लिए नस्लों का चुनाव करते समय वहाँ की जलवायु और सामाजिक एवं आर्थिक परिवेश पर ध्यान देना आवश्यक है। बिहार की जलवायु के अनुसार यहा जो पशुपालक संकर नस्ल की पशु पालना चाहते है वह जरसी क्रॉस पाल सकते है। वैसे इलाके जहां हरा चारा प्रचुर मात्रा मे...