24 May मई के कृषि कार्य
Agricultural work to be carried out in the month of May दलहनी फसल: इस समय मूंग, उर्द, लोबिया की फसल में 12 से 15 दिन के अन्तराल पर सिंचाई करें। मूंग में पत्तियों के धब्बा रोग की रोकथाम के लिए कॉपर ऑक्सीक्लोराईड 0.3 प्रतिशत का घोल बनाकर 10 दिन के अंतराल पर छिडकाव करें। दलहनी फसल में धब्बा रोग के लिए कार्बेन्डाजिम 500 ग्राम / हैक्टेयर के हिसाब से घोल बनाकर छिडकाव करें। पीला मौजैक रोग की रोकथाम के लिए एक लिटर मेटासिस्टाक्स दवा को 1000 लिटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेअर की दर से छिडकाव करें। गेंहूॅ: गेहूॅ में मढाई का कार्य शीघ्र पूरा कर ले। अनाज के भण्डारण से पहले गेंहूॅ को धूपं में इतना सुखाऐं...