24 May अक्टूबर के कृषि कार्य
Agricultural work to be carried out in the month of October पुष्प फसलें: इस माह में गलैडियोलस की पूसा शुभम, पूसा किरन, पूसा मनमोहक, पूसा विदुषि पूसा सृजन व पूसा उन्नती किस्मों की बुआई करें। गलैडियोलस के लिए बीज दर 1.5 लाख कंद प्रति हैक्टेयर रखें। गलैडियोलस में चैफर से बचाव के लिए 20-25 किग्रा / है. की दर से थीमेट–जी ग्रैन्यूलस भूमि मे मिला दें। नाइट्रोजन-फासफोरस-पोटश (NPK) को 25:16:25 ग्राम/ वर्गमीटर की दर से भूमि मे मिला दें। सब्जियॉं : टमाटर की नर्सरी तैयार करें। पूसा रोहिणी, पूसा हाईब्रिड 1,2,4,8 किस्मों की बुआई करें फूलगोभी की पछेती किस्में पूसा स्नोबाल, के-1 पूसा स्नोबाल के टी 25, पूसा स्नोबाल हाईब्रिड 1 की बुआई करें। अगेती फसल के लिए मटर की...