पर्यावरण हितैषी समेकित कीट प्रबन्धन : वर्तमान समय की माँग

पर्यावरण हितैषी समेकित कीट प्रबन्धन : वर्तमान समय की माँग

Eco-friendly integrated pest management: Dire need of hour

कीड़े-मकोड़े फसल की पैदावार को अत्यधिक क्षति पहुँचाते हैं जिससे किसानों का परिश्रम बर्बाद हो जाता है। इन समस्यों के निवारण हेतु किसान रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग करते हैं । इस बात में कोई संदेह नहीं है कि रासायनिक कीटनाशक कीट प्रबन्धन के सफल हथियार है परन्तु इनके अनेकों दुष्परिणाम भी हैं।

जीवनाशी के उपयोग से किसानों के मित्र जीव भी नष्ट हो गए। अधिक जीवनाशी उपयोग करने से जीवनाशी अवशेष फसलों में अधिक दिनों तक बना रहता है जो उपभोक्ता के स्वास्थ्य के लिये हानिकारक होता है ।

चना फली भेदक, सेमीलूपर, काला माहूँ जैसे कीटों से बचाव करने के लिए रासायनिक कीटनाशक इण्डोसल्फान का प्रयोग काफी प्रचलित हुआ परन्तु इसी कीटनाशक के विनाशकारी प्रभाव ने केरल के एक गॉंव में तबाही का मंजर पैदा कर दिया था । वहाँ की वर्षा खुशहाली का प्रतीक होने के बजाय विष का स्रोत बन गयी। अब इण्डोसल्फान के प्रयोग पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है ।

एक अच्छा कीटनाशक वही है जो पर्यावरण के लिए सुरक्षित हो, उचित मूल्य का हो और घातक कीटों का ही नाश करे परन्तु  रासायनिक कीटनाशक इन मापदंडों पर खरे नहीं उतरते हैं। यही कारण है अब वैज्ञानिकों और किसानों का ध्यान समेकित कीट प्रबन्धन कि तरफ है जो कि पर्यावरण हितैषी है

समेकित कीट प्रबन्धन क्या है ?

समेकित कीट प्रबन्धन तीन शब्दों से मिलकर बना है – (क ) समेकित (ब) कीट (स) प्रबन्धन

समेकित का अर्थ :- एक या एक से अधिक नाशीजीव के प्रबन्धन के लिये अनेक विधियों को एक क्रमबद्ध करके प्रयोग करना समेकित कहलाता है ।

कीट अथवा नाशीजीव का अर्थ :- जो जीव प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मनुष्य अथवा फसल को हानि पहुँचाते हैं उन्हें नाशीजीव कहते हैं।

प्रबन्धन :-  प्रबन्धन की वह विधि जिसमें नाशीजीव पूरी तरह से नष्ट न करके आर्थिक क्षति स्तर के नीचे रखे और साथ ही साथ वातावरण और समाज के लिए व आर्थिक रूप से अनुकूल हो ।

अत: समेकित कीट प्रबन्धन वह विधि है जिसमे व्यव्हारिक, यांत्रिक, भौतिक, जैविक और रासायनिक नियंत्रण तकनीक को एक क्रमबद्ध तरीके से प्रयोग किया जाता है, जिससे नाशीजीव कि संख्या आर्थिक क्षति के स्तर से नीचे रहे ।

समेकित कीट प्रबन्धन के उद्देश्य 

  • प्रबन्धन में कम लगत लगाकर अधिक से अधिक आय प्राप्त करना ।
  • विधि वातावरण के अनुकूल हो जो किसान मित्र जीवों के विकास में बाधक ना हो ।

समेकित कीट प्रबन्धन के प्रमुख अवयव

समेकित कीट प्रबन्धन के प्रमुख अवयव निम्न प्रकार से हैं :-

वैधानिक नियंत्रण:-

वैधानिक नियंत्रण के निम्न भागों में बाँटा जा सकता है –

  • देश अथवा प्रदेश के अन्दर पहले से ही मिलने वाले नाशिजीवों के प्रसार को रोकना
  • तीव्र विष वाले रसायनों के प्रयोग पर रोक
  • विदेशों से आने वाले नए नाशीजीव के विरुद्ध नियम

यांत्रिक नियंत्रण:-

नाशीजीव को किसी यंत्र की सहायता से अथवा भौतिक विधि से मरने कि क्रिया को यांत्रिक नियंत्रण कहते हैं इसके अंतर्गत खाई खोदना, रस्सी खींचना और प्रकाश प्रपंच लगाना आदि आते हैं।

भौतिक नियंत्रण:-

इसके अंतर्गत नाशिजीवों को भौतिक साधनों जैसे तापक्रम, नमी, प्रकाश, ध्वनि और बिजली का प्रयोग करके नष्ट करते हैं ।

जैविक नियंत्रण:-

हानि पहुँचने वाले नशीजीवों, कीटों तथा पौधों को नियंत्रित करने अथवा मारने के लिए उनके प्राकृतिक शत्रुओं का प्रयोग करना ही जैविक नियंत्रण कहलाता है (सारणी १)। फसल सुरक्षा में जैविक कीट नियंत्रण से तात्पर्य उन परभक्षी एवं परजीवी जन्तुओं से है जो वातावण को संरक्षण प्रदान कर सकें एंव उसे प्रदूषण से मुक्त रख सकें।

जैविक कीट नियंत्रण यद्यपि धीमी प्रक्रिया है फिर भी भविष्य के लिये वातावरण को सुरक्षित रखने हेतु यह अत्यंत आवश्यक है। परजीवी, परभक्षी कीड़े एवं व्याधिजन तो मानवता को प्रकृति की स्वंय भेंट हैं जो चुपचाप अपना कार्य करते रहते है। जैविक कीट नियंत्रण ना केवल निरापद एवं प्रभावी होता है बल्कि एकीकृत कीट प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण कड़ी का भी काम करता है जोकि स्थाई कृषि हेतु वर्तमान परिद्रश्य की अपरिहार्य आवश्यकता है।

अतः कीट नियंत्रण में जैव.-आधारित नियंत्रण कारकों का उपयोग प्रमुखता से होना सर्वांगीण कृषि विकास कि मूलभूत आवश्यकता है। अतः किसान भाइयों को चाहिए कि वे इन मित्र कीटों को पहचानें और इन्हें नष्ट होने से बचाएं। प्रकृति में विभिन्न प्रकार के पर्यावरण हितैषी कीट पाए जाते हैं। प्राकृतिक जावनाषियों (प्राकृतिक शत्रुओं) में निम्नलिखित विषेष गुण होने चाहिए –

  • पोषक जीवों को खोजने में सक्षम हों।
  • किसी जीव विशेष पर ही पोषण के लिये आश्रित हो ।
  • तीव्र प्रजनन शक्ति हो।
  • जीवन चक्र अल्प हो ताकि थोड़े समय में ज्यादा पैदा किया जा सके।
  • वातावरण सहने में सक्षम हो।
  • पोषक जीवों की भाँति वितरण क्षमता हो।
  • जीव विषों के विरूद्ध सहने की षक्ति हो।
  • उच्च पराश्रयी न हो।

रासायनिक नियंत्रण:-

इसके अन्तर्ग रासायनिक पदार्थों का प्रयोग करते हैं जो अपनी रासायिनक क्रिया के द्वारा नाशीजीवों को मारतें हैं । इन रसायनों को जीवनाशी कहते हैं जीवनाशियों में सबसे पहले वानस्पतिक रसायन उसके बाद जैव रसायन और अंत में संश्लेषित रसायन का प्रयोग करते हैं।

व्यवहारिक नियंत्रण:-

व्यवहारिक नाशीजीवी नियंत्रण से तात्पर्य ऐसे नियंत्रण से है जिसमे परम्परागत अपनायी जाने वाली कृषि क्रियाओं में थोडा सा परिवर्तन करके नाशीजीवों के आक्रमण को कम कर दिया जाता है। ये उपाय या तो कीटों की प्रजनन शक्ति अथवा वृधि को रोकते हैं या पौधों के अन्दर कीट अवरोधी गुण उत्पन्न करके उनको इनसे दूर रखते हैं।

सारणी १. विभिन्न प्रकार के जीवनाशी और कीटनाशी

जीवनाशी

नाशीजीव

कीटनाशी

कीट

कवकनाशी

कवक

खरपतवारनाशी

खरपतवार

सूत्रकृमिनाशी

सूत्रकृमि

पक्षीनाशी

पक्षी

कीटाणुनाशी

कीटाणु

जीवाणुनाशी

जीवाणु

मूषकनाशी

चूहा

अष्टपदनाशी

माइट

 

समेकित कीट प्रबन्धन के प्रमुख चरण

समेकित नाशीजीव प्रबन्धन का तंत्र बहुत ही जटिल है इसलिये नाशीजीव प्रबन्धन का निर्णय लेने के लिए निम्न जानकारियाँ होना बहुत जरुरी है –

  • निगरानी :- नाशीजीव व किसान मित्र जीवों की संख्या का आँकलन करने तथा इनकी संख्या के आधार प्रबन्धन करने हेतु खेतों कि नियमित निगरानी करना जरुरी है।
  • पहचान :- नाशीजीव को पहचनाना बहुत जरुरी है । अगर हमें नाशीजीव के पहचान के उचित लक्षण नहीं पता होंगे और हम इनका नियंत्रण करेंगे तो गलती से नाशीजीव कि जगह किसान मित्र नष्ट जो जायेंगे जिसका बुरा प्रभाव पारिस्थिक तंत्र पर पड़ेगा ।
  • नाशीजीव का जीव इतिहास :- नाशीजीव के व्यव्हार व जीवन इतिहास की जानकारी होना जरुरी होता है उदाहरण के लिए जैसे वह कब, कहाँ और क्या खता है, कितने अंडे देता है, उसकी जीवन इतिहास में कितने कितनी पीढ़ियाँ पायी जाती हैं।
  • प्राकृतिक कारक :- फसल पर बहुत सारे जीव पाए जाते हैं, जो प्राकृतिक कारकों के द्वारा नियंत्रित होते हैं जैसे जैव कारक (परजीवी, परभक्षी व रोगोत्पदन आदि) और अजैव कारक (तापमान, वर्षा, वायु इत्यादि ) । इसलिये समेकित नाशीजीव प्रबन्धन में किसान मित्र जीव की सही पहचान होना बहुत जरुरी होता है।
  • प्रबन्धन का समय :- जीवनाशी प्रयोग का सही समय का निर्धारण करना बहुत जरुरी होता है क्योंकि यह जरुरी है कि जब जीवनाशी का उपयोग किया जाये तो वह नाशीजीव पसल पर पर हो उदाहरण- फली भेदक कीट को फली में भेदने से पहले नियंत्रण करना आसान होता है, जबकि फली भेदने के बाद नियंत्रण करना कठिन होता है ।

समेकित कीट प्रबन्धन/ नाशीजीव  के लाभ

समेकित कीट प्रबन्धन के लाभ निम्नलिखित हैं-

  • यह अति सक्षम और अल्पव्यापी नियंत्रण विधि है।
  • इससे प्राकृतिक संतुलन नहीं बिगड़ता है।
  • यह राष्ट्रीय आय के अनुरूप होता है भारत जैसे विकासशील देशों के लिए यह अति आवश्यक है।
  • नाशीजीव को जीवनाशी अवरोधी जातियों का विकास करके रोका जा सकता है।
  • जीवनाशी उद्द्योग की बढो़त्तरी होगी ।              

निष्कर्षः

हमारा पर्यावरण हमारे रवैये और अपेक्षाओं का आइना होता है।  हमारे पर्यावरण में आ रहे बदलाव, हमारे प्रकृति के प्रति गैर-जिम्मेदाराना आचरण का प्रतिबिम्ब है । प्रकृति अपने आप में ही सम्पूर्ण भंडार है जोकि अपनी तकनीक से सब व्यवस्थित करने में परिपक्व है।  

मनुष्य को चाहिए कि इन तकनीकों का ऐसे प्रयोग करें जिससे भविष्य में हमें या पर्यावरण को कोई दुष्प्रभाव न झेलने पड़े । अतः समेकित कीट नियंत्रण एक अत्यंत सस्ता, प्रभावशाली और आसानी से उपलब्ध तरीका है जोकि पर्यावरण हितैषी है और वर्तमान कृषि की एक महत्वपूर्ण जरूरत है।


 Authors

डॉ आरती कटियार एवं डॉ शिवाकान्त सिंह

सीनियर रिसर्च फैलो, प्रधान वैज्ञानिक- कीट विज्ञान

फसल सुरक्षा विभाग

आई. सी. ए. आर. – भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कानपुर

उत्तर प्रदेश- २०८०२४ 

Email ID : artikatiyar25@gmail.com 

Related Posts

GummosisGummosis
Integrated pest management of cashew stem and...
काजू के तने और जड़ छेदक का एकीकृत कीट प्रबंधन Stem...
Read more
Plant Health Management Based on Agro-Eco System...
एग्रो-इकोसिस्टम विश्लेषण पर आधारित पादप स्वास्थ्य प्रबंधन Agricultural crops are widely...
Read more
Basic Tools of Integrated Pest Management
एकीकृत कीट प्रबंधन के बुनियादी उपकरण Cultural practices  Cultural methods of pest...
Read more
फसलों के कीट एवं रोग प्रबंधन की...
Convent।onal methods of crop pest and disease management फसलों में बीमारीयों...
Read more
गेहूँ के समेकित नाशीजीव प्रबंधन में मेजबान...
Importance of Hosted Plant Resistance (HPR) in Integrated Pest Management...
Read more
पारिस्थितिक अभियांत्रिकी द्वारा फसलों में कीट प्रबंधन
Pest management in crops by ecological engineering फसलों में कीट प्रबंधन...
Read more
rjwhiteclubs@gmail.com
rjwhiteclubs@gmail.com