Symptoms, preservation and treatment of Hemorrhagic Septicemia
गलघोटू (Hemorrhagic Septicemia ) एक घातक संक्रामक बीमारी है ! जो मुख्यत: गाय भैंस में मानसून के मौसम के दौरान होती है साधारण भाषा में गलघोटू रोग "घुरखा" , " घोटुआ " , " डहका " आदि के नाम से जाना जाता है ! यह रोग भेड़,बकरियों एवं सूअरों को प्रभावित करता है !
पशुओ के इस रोग में पशुपालको को अत्याधिक नुक्सान का सामना करना पड़ता है ! गलघोटू रोग के कारण पशुओ की मृत्यु दर अधिक होती है यह रोग छह से दो वर्ष की आयु के जानवरो में होती है !
गलघोटू रोग कारक : -
यह रोग 'पस्तुरिल्ला मल्टोसीदा" नामक जीवाणु से होता है ! गलघोटू रोग का जीवाणु अधिक आद्रता वाले मौसम में सक्रिय होता है ! और यह 2 से ३ सप्ताह तक मिट्टी एवं घास में सक्रिय रह सकता है !
गलघोटू रोग संक्रमण :-
यह रोग अस्वस्थ पशु से स्वस्थ पशु में उनके सांस एवं स्त्राव से फैलता है ! ख़राब पानी एवं संक्रमित भोजन कराने से पशुओ को यह बीमारी लग जाती है !
गलघोटू रोग लक्षण :-
गलघोटू रोग में अचानक से तेज़ बुखार {१०३ -१०५ } हो जाता है! ठण्ड लगने लगती है! ! अत्यधिक लार का बहना , आँखों में सूजन आना , गले में सूजन होने से सास लेते समय दर्द होता है! पशु खाना पीना बंद कर देता और पशु सुस्त हो जाता है ! समय पर इलाज न होने की वजह से पशु की मृत्यु हो जाती है ! नैदानिक संकेतो के शुरुआत में 6 से ४८ घंटो के बाद पशु की मृत्यु हो सकती है !
गलघोटू रोग की रोकथाम :-
- गलघोटू रोग की पुख्ता जांच होने पर सर्वप्रथम संदेहात्मक वस्तु जैसे की दुघ एकत्र करने का पात्र , वाहन एवं अन्य यन्त्र को हल्के अम्ल क्षार या जीवाणु नाशक द्रव्य से साफ़ करना चाहिए !
- प्रभावित क्षत्रो में वाहनों एवं पशु की आवाजाही पूर्णतयः रोक देना चाहिए !
- अस्वस्थ पशु को स्वस्थ पशुओ से अलग स्थान पर रखना चाहिए ताकि रोग स्वस्थ पशुओ में ना फ़ैल सके।
- गाय एवं भैस इस रोग के प्रति अधिक संवेदनशील है !
- पशु आवास को स्वच्छ रखें रोग की संभावना होने पर तुरंत पशुचिकित्सक से संपर्क करें !
- ०.५ % फिनाइल को १५ मिनट तक रखने पर इस रोग के जीवाणु मर जाते है !
- जिस स्थान पर पशु मरा हो उस स्थान को कीटनाशक दवाइयों से धोना चाहिए !
गलघोटू रोग से बचाव
- इस रोग से बचाव करने के लिए पशुओ का टीकाकरण एक मात्र उपाय है! वर्षा ऋतू से दो महीने पूर्व {मई - जून } में टीका लगा देना चाहिए !
- पशुओ को उचित मात्रा में जगह प्रदान करें !
- एक ही बाड़े में जरुरत से अधिक जानवर न रखें !
- बाड़े को सूखा एवं साफ़ रखें !
हेमोरेजिक सेप्टिसेमिया टीकाकरण : -
Haemorrhagic Septicaemia टीकाकरण करने से यह रोग बरसात के मौसम में नहीं फैलता, टीकाकरण से यह रोग नियंत्रित किया जा सकता है ! एक बार टीकाकरण से पशु में छह महीने से एक साल तक प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न हो जाती है ! यह वैक्सीन बाजार में रक्षा एच .एस , रक्षा एच.एस + बी.क्यू एवं रक्षा त्रयोवेक नाम से उपलब्ध है ! गाय तथा भैंस में मे वैक्सीन की 2 मिली मात्राा त्वचा के नीचे दी जाती हैैै। ।
टीकाकरण अनुसूची -
पहली खुराक - महीने की आयु के जानवरो को
बूस्टर खुराक - प्रथम टीकरण के 6 महीने बाद
पुनः टीकाकरण - वार्षिक
गलघोटू रोग का उपचार :-
एंटीबायोटिक संवेदनशीलता परिक्षण विशेष रूप से आवश्यक है जिसके बाद ही पशु में एंटीबायोटिक दिया जाना चाहिए ! पेनिसिलिन , अमोक्सीसीलीन ,टेट्रासाइक्लिन आदि इस रोग के लिए प्रभावी एंटीबायोटिक दवा है
Authors
दीपिका तेकाम , निकिता सोनवणे
पशुपालन प्रसार विभाग, मुंबई पशुवैद्यकीय महाविद्यालय
Animal husbandry department, Bombay veterinary college
परेल, मुंबई [ ४०००१२]
Email: