Improved Varieties of Mango

Improved Varieties of Mango

आम की प्रजातियॉं

किस्‍म  विकास औसत उपज विशेषताऐं।

मल्‍लिका

Mallika 

भा.कृ.अनु.सं. 18 से 20 कि.ग्रा. प्रति वृक्ष (दसवें वर्ष में) 

यह किस्‍म 1971 में सम्‍पूर्ण भारत के लिए अनुमादित की गई। विश्‍व में पहली बार व्‍यवसायिक उत्‍पादन के लिए विमोचित संकर किस्‍म, नियमित फलन एवं मध्‍य औजस्‍वी, बडे फल (307 ग्राम) स्‍वादिष्‍ट (24 डिग्री ब्रिक्‍स) रेशारहित एवं सुगंधित।

फल पकने का समय जुलाई का तीसरा सम्‍ताह, प्रसंस्‍करण व निर्यात हेतू उपयुक्‍त यह किस्‍म पूवौतर दक्षिण व तटीय भारत के लिए अति उत्‍तम है।

 आम्रपाली

Aamrpali

 भा.कृ.अनु.सं. 15 से 20 कि.ग्रा. प्रति वृक्ष (दसवें वर्ष में) 

यह किस्‍म 1979 में सम्‍पूर्ण भारत के लिए अनुमादित की गई। यह नियमित, बौनी तथा शीघ्र फलत में आने वाली संकर किस्‍म है।

फल पकने का समय जुलाई का तीसरा सप्‍तह। फल मध्‍यम (120-160 ग्रा) स्‍वादिष्‍ट (22.8डिग्री ब्रिक्‍स) रेशा रहीत एव्र बीटा केरोटीन (16830 माईक्रोगाम प्रति 100 ग्राम गूदा) से परिपूर्ण । यह सघन बागवानी के लिए उपयक्‍त किस्‍म है। 

पूसा अरूणिमा 

Pusa Arunima

 भा.कृ.अनु.सं.  12 से 15 कि.ग्रा. प्रति वृक्ष (दसवें वर्ष में) 

यह किस्‍म 2002 में सम्‍पूर्ण भारत के लिए अनुमादित की गई। नियमित फलन एवं मध्‍य ओजस्‍बी। पौध लगाने की दूरी (6 x 6मी.)

फल पकने का समय जून के अन्‍त से जुलाई का प्रथम सप्‍ताह। फल मध्‍यम (230 से 250 ग्राम) आकर्षक लाल रंग मघ्‍यम मिठास (19.5 डिग्री बिक्‍स)

घरेलू एवं अन्‍तर्राष्‍ट्रीय बाजार हेतु उपयुक्‍त पकने के बाद 10 से 15 दिनों की भण्‍डारण क्षमता।

पूसा सूर्या 

Pusa Surya

 

 भा.कृ.अनु.सं. 12 से 15 कि.ग्रा. प्रति वृक्ष (दसवें वर्ष में)  यह किस्‍म 2002 में सम्‍पूर्ण भारत के लिए अनुमादित की गई। नियमित फलन एवं मध्‍य ओजस्‍बी। फल पकने का समय मध्‍य जुलाई। फल मध्‍यम (260 से 290 ग्राम) आकर्षक सुनहरा रंग तथा मघ्‍यम मिठास (19 डिग्री बिक्‍स) घरेलू एवं अन्‍तर्राष्‍ट्रीय बाजार हेतु उपयुक्‍त पकने के बाद 10 से 12 दिनों की भण्‍डारण क्षमता।

Related Posts

Selection of improved variety to get good...
गेहूं की अच्छी पैदावार  प्राप्त  करने  के  लिए उन्नत  किस्म का  चयन Selecting a wheat variety for a geographic area...
Read more
varieties registration criteria of distinctiveness, uniformity, and stability (DUS)varieties registration criteria of distinctiveness, uniformity, and stability (DUS)
Identity, uniformity and stability analysis (DUS)
नई किस्मों की पहचान, एकरूपता और स्थिरता का परीक्षण करना Testing...
Read more
Advancements in salt tolerant barley variety development...
भारत में नमक सहिष्णु जौ किस्म के विकास में प्रगति Barley...
Read more
Improved varieties and production technology of wheat
गेहूँ की उन्नत किस्में एवं उत्पादन तकनीकी भारत में चावल के...
Read more
Himadri (BH S 352): Husk free Barley variety for...
हिमाद्री (बीएच एस 352): उत्तरी-पर्वतीय क्षेत्रों के लिए जौ की...
Read more
Pusa Tejas HD8759Pusa Tejas HD8759
Durum wheat: characteristics, products and improved varieties 
कठिया (डयूरम) गेहूँ की विशेषताएं, उत्पाद एवं उन्नतशील प्रजातियाँ  भारत के...
Read more
rjwhiteclubs@gmail.com
rjwhiteclubs@gmail.com