सूरजमुखी की उन्‍नत किस्‍में 

Varieties

प्रजाति

Developed By

विकसित की

Average yield

औसत उपज

Characters

गुण

श्रेष्‍ठा

NSFH-36

Nuziveedu Seeds

8 से 12 कुं/एकर

फसल अवधि 88-93 दिन. सिंचित अवस्‍था में उत्‍पादन 8-12 q/acre तथा असिंचित अवस्‍‍था में 4-6 q/acre . पौधे की औसत लम्‍बाई 175-190 cm. Oil content 42-44%. Suitable for rabi, kharif and summer seasons. आर्ल्‍टनेरिया के प्रति सहनशील किस्‍म है। फूल पकने पर नीचे झुकजाता है जिससे पक्षियों का हमला कम होता है

चित्रा

Chitra

JK Seeds, Hyderabad

8 से 10 कुं/एकर

Duration 95-100 days in kharif and 100-105 days in rabi,Plant hight 165-170 cm. Oil content 38-40%

सूर्या

Surya

JK Seeds, Hyderabad

9-12 कुं/एकर

Duration 90-95 days in kharif and 95-100 days in rabi,Plant hight 160-175 cm. Oil content 40-42%

JK 236

JK Seeds, Hyderabad

-

Duration 85-90 days, Oil content 42-44%

एच.एस.एफ.एच.848

HSFH-848

चै.चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार

22-25 किवंटल/हैक्ट

इसके दानों में तेल की मात्रा 40 प्रतिशत होती है यह किस्म पकने में 95-100 दिन लेती हैं पकने से पहले इसे छत्ते नीचे की ओर झुक जाते हैं ताकि पक्षियों का कम नुकसान होता है। यह किस्म सभी प्रकार की बीमारियां के प्रति रोगरोधी है।

हरियाणा सूरजमुखी नं.1

EC68415c

   8  कुं/एकर  यह उन्नत किस्म समान रूप से पकती है इसकी औसत पैदावार 8 किवंटल प्रति एकड़ होती है तथा यह पकने में 90 दिन लेती है।
पी.एच.एच.1962  पंजाब कृषि विश्वविद्यालय  8.2 किवंटल/एकड यह किस्म वर्ष 2015 में विकसित की गई यह किस्म पकने में 99 दिन की होती है इसके दाने काले व मांढें तथा इसमें तेल की मात्रा 41.9 प्रतिशत होती है।
डी.के.3849    8.42 किवंटल प्रति एकड़ यह अधिक ऊंचाई (172 सैं.मी.) व पकने में 102 दिन लेती हैं इसकी औसत पैदावार 8.42 किवंटल प्रति एकड़ है। इसके दानों में तेल की मात्रा 34.5 प्रतिशत होती है।
पी.एस.एच.569     यह किस्म कम दिन में पकने वाली व मध्यम ऊंचाई वाली होती है यह किस्म पकने में 98 दिन लेती है इसके दानों में तेल की मात्रा 36.5 प्रतिशत होती है।

New articles