लवणीय मृदा : चारा उत्‍पादन के लिए वैकल्पिक प्राकृतिक संसाधन

लवणीय मृदा : चारा उत्‍पादन के लिए वैकल्पिक प्राकृतिक संसाधन

Saline soil: Alternative natural resources for fodder production

लवणीय मृदा समस्‍याग्रस्‍त मृदाएं में से एक है जिसको उचित प्रयास एवं प्रबंधन के साथ वनस्‍पति आवरण के तहत लाया जा सकता है । प्राकृतिक कारणों की वजह एवं उचित प्रबंधन न मिलने से विकृत हो जाती है । इन मृदाओं में कुछ गुणों के अधिकता एवं कमी के होने के कारण इसे खेती के लिए उपयुक्‍त नहीं माना जाता है ।

हमारे देश का भौगोलिक क्षेत्रफल 329 मिलियन हेक्‍टेयर है जिसमें 173.65 मिलियन हेक्‍टेयर मृदा समस्‍याग्रस्‍त है । इसमें से 25 मिलियन हेक्‍टेयर खाद्य फसल की खेती के लिए उपयुक्‍त नहीं है जिसमें 5;5 मिलियन हेक्‍टेयर लवणीय मृदा भी शामिल है । अतिरिक्‍त चारा संसाधन का विकास केवल इन मृदाओं के उपयोग के माध्‍यम से ही संभव है जिसका मुख्‍य वजह है अन्‍य भूमि से कम स्‍पर्धा होना ।

लवणीय मृदा

ऐसी मृदाएं जिनमें घुलनशील लवणों की अधिकता के कारण बीज का अंकुरण एवं पौधे का विकास प्रभावित होता है, लवणीय मृदाएं कहलाती है ।

इन मृदाओं की सतह पर कैल्शियम, मैग्‍नीशियम व पोटेशियम के क्‍लोराइड एवं सल्‍फेट आयन अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में पाये जाते हैं । विधुत चालकता 4 डेसी साइमन प्रति मीटर से अधिक, विनियम योग सोडियम 15 प्रतिशत से कम तथा पी एच मान 8.5 से कम होता है ।

इन मृदाओं में घुलनशील लवण अधिक होने के कारण बीज का अंकुरण, पौधों की बढ़वार और जड़ों का विकास ठीक तरह से नहीं हो पाता है । उपयुक्‍त चारा फसलें एवं किस्‍म उगाकर मृदा का सही इस्‍तेमाल किया जा सकता है ।

सुधार हेतु मुख्‍य सुझाव :

  • मिट्टी के सतह पर जमें नमक को खुरच कर पानी से बहा देना चाहिए ।
  • भूमि का समतलीकरण व उचित जलनिकास की व्‍यवस्‍था करें ।
  • अच्‍छी गुणवत्‍ता वाले पानी से निछालन द्वारा जड़ क्षेत्र से नमक को बहाने की व्‍यवस्‍था करें ।
  • उपलब्‍धता के अनुसार अच्‍छी गुणवत्‍ता वाले पानी को लवणीय के साथ मिश्रित करके सिंचाई करने से लवणीय मृदा के सुधार में मदद मिलती है ।
  • लवण प्रतिरोधी फसलों एवं फसल चक्रों का चयन करें ।

लवणीय मृदा के लिए उपयुक्‍त चारा फसलें एवं घासें

तालिका1 : लवणीय मिट्टी में विभिन्‍न चारा फसलों एवं प्रजातियों की उत्‍पादन क्षमता

उपयुक्‍त फसलें

किस्‍में

हरा चारा (टन/हे.)

ज्‍वार

एच.सी.-136,एच.सी.-171 एस.एस.जी-59-3

35-40

मकचरी

टी.एल.-1, टी.एल.-16

30-40

नेपियर, संकर बाजरा

आई.जी.एफ.आर.आई.-6 व 10

70-110

लूसर्न (रिजका)

टी-9, आर.एल.-88

60-80

जई

केन्‍ट, जे.एच.ओ.-851, जे.एच.ओ.-822

35-40

लोबिया

ई.सी.-4216, यू.पी.सी.-5286

25-35

करनाल घास

25-30

रोडस घास

20-25

पारा घास

25-30

गिनी घास

गटन

45-60

दशरथ घास

35-55

कांगों सिगनल घास

30-40

सबई घास

25-30

लवणीय मृदा में लोबिया चारा उत्‍पादनलवणीय मृदा में  नेपियर चारा उत्‍पादन
चित्र :
लवणीय मृदा में लोबिया एवं नेपियर चारा उत्‍पादन

विशेष लाभ :

  • गैर उत्‍पादक भूमि से निरंतर आजीविका के लिए पशु चारा उपलब्‍धता की वृद्धि ।
  • प्राकृतिक साधनों का कुशल उपयोग ।
  • समस्‍याग्रस्‍त मृदा दर में लगातार सुधार और किसानों को नियमित रोजगार के अवसर प्रदान होगा ।

 


Authors

मनोज चौधरी एवं महेन्‍द्र प्रसाद

भा.कृ.अनु.प.- भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्‍थान, झॉसी-284003 (उ.प्र.)

Email: manoj310975@gmail.com

Related Posts

Neem: A Multipurpose Tree with Extensive Benefits
नीम: व्यापक लाभ वाला एक बहुउद्देशीय वृक्ष Neem (Azadirachta indica) is...
Read more
Azola's Contribution to Modern Animal Diet
आधुनिक पशु आहार में अजोला का योगदान  राजस्थान की अर्थव्यस्था में...
Read more
Important domestic fodder treatment methods to increase...
चारे की पौष्टिकता बढाने हेतु महत्वपूर्ण घरेलु चारा उपचार विधियां पशुओं...
Read more
Mulberry cultivation as a fodder crop
चारा फसल के रूप मे शहतूत की खेती पशु आहार के...
Read more
Anjan grass fodder cropAnjan grass fodder crop
अंजन घास के बीजोत्पादन की तकनीक
Seed production technology of  Anjangrass grass (Cenchrusciliaris L.) अंजन घास, से....
Read more
ज्वार एवं बाजरा के मुख्य रोग और...
Major diseases of Sorghum and Millet and their management ज्वार भारत की...
Read more
rjwhiteclubs@gmail.com
rjwhiteclubs@gmail.com